रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा।
बाराबंकी, उत्तर प्रदेश। तहसील क्षेत्र सिरौलीगौसपुर के बाढ़ पीड़ितों के लिए दरियाबाद के पूर्व प्रमुंख प्रतिनिधि भाजपा नेता संतोष वर्मा व जिला महामंत्री भाजपा हर्षित वर्मा ने राहत सामग्री लदी गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।
राहत सामग्री बाढ पीडितो को बटवाने के लिए एसडीएम सदर सुशील प्रताप सिंह के निर्देशन में राइस मिल एसोसिएशन द्वारा संयुक्त सहयोग से भेजी गयी। जिसमें मे०लक्ष्मी राईस मिल, फतेह फलोर मिल, बिन्द्रा प्रसाद राइस मिल, एस एस इंडस्ट्रीज, जे आर इंडस्ट्रीज, सी पी राइस मिल बाराबंकी व अली अफजल फलोर मिल, एन एम फ्लोर मिल पल्हरी द्वारा DCM से 300 बोरी लईया व 200 पैकेट (7 वोरा) चना सामूहिक सहयोग से भेजा गया है। बाढ़ राहत सामग्री लदी गाड़ी को तहसीलदार सदर, भाजपा नेता हर्शित वर्मा तथा सन्तोष वर्मा पूर्व ब्लाक प्रमुख ने झन्डी दिखा कर गाडी को रवाना किया। इस अवसर पर अखिलेश वर्मा प्रधान सैदखानपुर, राजू वर्मा, उमेश वर्मा प्रधान गंगौली, शिवनाथ आदि लोग उपस्थित रहे।
Tags:
uttar pradesh

