इलाहाबाद। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत16 अगस्त से 31 अगस्त तक आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत स्वच्छ संवाद दिवस के अवसर पर विंध्य सभाग्रह महाप्रबंधक कार्यालय परिसर सूबेदारगंज इलाहाबाद में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माननीय महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे श्री एम. सी. चौहान द्वारा ''सेफ फूड आन ट्रैक''(खाद्य सुरक्षा तीन मंत्र) नामक पुस्तिका का विमोचन किया गया। गोष्ठी के मुख्य वक्ता डा. शिवप्रकाश प्रोफेसर एच.ओ.डी., (पी.एस.एम.), एम.एन.एल. मेडिकल कॉलेज, इलाहाबाद द्वारासाफ सफाई, सुरक्षित एवं पौष्टिक खाद्य पदार्थतथा वाटर हाईजीन विषय पर अपनी प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर माननीय महाप्रबंधक महोदय, डा. राजीव कपूर, मुख्य चिकित्सा निदेशक, श्री देवेन्द्र कुमार, मुख्य यांत्रिक अभियन्ता एवं श्री एम. एन. ओझा मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर श्री अरूण मलिक अपर महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे एवं अन्य प्रमुख विभागाध्यक्ष, मुख्यालय और इलाहाबाद मंडल के चिकित्सा विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।
उत्तर मध्य रेलवे के तीनो मंडलों (इलाहाबाद,झांसीएवं आगरा) में भी इस अवसरपर स्वच्छ, सुरक्षित एवं पौष्टिक आहार विषय पर रेलवे कैटरिंग वेण्डरों हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
4.94 / 169 rates

