कवरेज इण्डिया बालीवुड डेस्क। 2006 में इमरान हाशमी स्टारर अक्सर का सीक्वल अक्सर 2 का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में जरीन खान और गौतम रोड मुख्य भूमिका में होंगे। फिल्म एक इरॉटिक थ्रिलर फिल्म है जो इस साल 6 अक्टूबर को रिलीज होगी और अच्छी बात ये है कि फिल्म किसी के साथ क्लैश भी नहीं कर रही है।
पोस्टर में जरीन खान काफी ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं तो वही फिल्म से क्रिकेटर श्रीसंत भी डेब्यू करेंगे। फिल्म में वो एक वकील की भूमिका निभा रहे हैं। अब फिल्मों में श्रीसंत की पारी कैसी होगी ये तो रिलीज के बाद ही पता चलेगा।
बहरहाल आपको बता दें कि 2006 में आई फिल्म अक्सर में इमरान हाशमी और उदिता गोस्वामी थी। फिल्म का म्यूजिक हिमेश रेशमिया ने दिया था और फिल्म के एक-एक गाने सुपरहिट हुए थे। फिल्म भी लोगों को अच्छी खासी पसंद आई थी।
फिल्म के लिए बड़ी चुनौती है वो अक्सर की तरह हिट हो। फिल्म से गौतम रोड भी बॉलीवुड में किस्मत आजमाएंगे तो सलमान खान की फिल्म से डेब्यू करने वाली जरीन खान भी बॉलीवुड में हिट फिल्म देना चाहेंगी।
Tags:
bollywood
