![]() |
| प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते मंत्री खादी एवं ग्रामोद्योग |
कवरेज इण्डिया से लिए कुलदीप शुक्ला/पवन उपाध्याय की रिपोर्ट।
इलाहाबाद।मा. मंत्री खादी एवं ग्रामोद्योग, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम श्री सत्यदेव पचौरी जी अपने इलाहाबाद भ्रमण कार्यक्रम के तहत आज सरकिट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ मण्डलीय समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि लोगों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में व्यापक स्तर से जानकारी दी जाय।
उन्होंने कहा कि कार्यालयो में पोस्टर एवं बोर्डो के माध्यम से कौन सी योजना संचालित है और उसके लिए क्या नियम फालोअप करना है यह सब जानकारी उसमें प्रदर्शित की जाय। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि उदमियों को आ रही समस्याओं का निदान शीघ्रता से करें। उन्होंने कहा कि बेरोजगारोँ को लघु उद्योग के लिए प्रेरित करते हुए उन्हें संचालित योजना के लाभ से लाभन्वित किया जाय। उन्होंने कहा कि खादी को एक फैंशन के रूप मे विकसित करते हुए लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना है। मा. मंत्री ने कहा कि भविष्य में सोलर के माध्यम से चरखा चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि खादी के विभिन्न केन्द्र स्थापित किये जा रहे है।
मा. मंत्री जी सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम की प्रगति समीक्षा करते हुए उन्होंने उद्योग आधार की प्रगति विवरण को देखा। उनको बताया गया कि 1330 उद्योग आधार निर्गत किये जा चुके है तथा 6902 रोजगारो का सृजन हुआ है। मंत्री जी को बताया गया कि 1255 सूक्ष्म इकाईया, 72 लघु इकाईया तथा 03 मध्यम इकाईया संचालित है।
मा. मंत्री ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं हस्तशिल्पिययों के प्रशिक्षण तथा कौशल उन्नयन हेतु डिजाइन वर्कशाप योजना की प्रगति समीक्षा की। उन्होंने उद्योग बन्धु की बैठकों में उद्ममियों के लिए क्या-क्या प्रयास किये जा रहे उस पर भी चर्चा किये। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को निर्देशित करते हुए कहा कि उद्ममियों को उद्योग में आ रही समस्याओं का निरन्तर मानीटरिंग करते हुए उनकी समस्ता का समाधान किया जाय। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में सिर्फ कागजी कार्यवाही न की जाय बल्कि जमीनी स्तर तक जाकर योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाय।
मा. मंत्री जी ने खादी एवं ग्रामोद्योग के कार्यो की समीक्षा किये। उन्होंने कहा कि खादी को फैशन के रूप में विकसित किया जाय। उन्होने कहा कि खादी के विकास के लिए शीघ्र ही खादी नीति बनायी जायेगी। मा. मंत्री ने कहा कि सोलर से चरखा चलाकर खादी का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस तरह महिलाओं को भी रोजगार उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत लोगों को रोजगार उपलब्ध कराये जाय। उन्होंने मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना की विस्तृत समीक्षा मण्डलवार करते हुए सभी अधिकारियो को कार्यो का निष्पादन सुनिश्चित किये जाने के निर्देशित किया।
Tags:
allahabad

