बस्ती से राकेश यादव की रिपोर्ट।
बस्ती। एस पी संकल्प शर्मा के नेतृत्व में खजौला चौकी इंचार्ज राकेश मिश्रा को मिली कामयाबी।
बस्ती जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र के खजौला मे ट्रक मे लदी 17 गायों को किया बरामद।
ये तस्कर इन गायों को लखनऊ से लादकर बांग्लादेश ले जा रहे थे।और ट्रक सहित खलसी को किया गिरफ्तार।पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम और गौ वध अधिनियम का किया मुकदमा दर्ज और पुलिस ने ट्रक समेत गायों को लिया कब्जे मे

