बाढ़ क्षेत्र में राहत पहुंचाने स्वयं पहुँचे अधीक्षक


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा।
सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
घाघरा नदी की बाढ़ से प्रभावित तराई क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सीएचसी अधीक्षक डॉ संतोष सिंह स्वयं अपनी पूरी टीम के साथ पहुँचे। उन्होंने सनावां बंधे पर आसरा लिये बाढ़ पीड़ितों का हाल जाना। बीमार बच्चों, बूढ़ों को दवाइयां देने के साथ ही उनको बीमारियों से अपने साथ ही अपने परिवार के लोगों के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की बात कही।
         इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ितों के छोटे-छोटे बच्चों को बिस्कुट, चॉकलेट, टॉफी आदि वितरित की तथा अन्य को अन्य राहत सामग्री का वितरण किया। इस अवसर पर डॉ संतोष सिंह के अलावा प्रदीप पटेल व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ही पत्रकार अंकित गुप्ता, धर्मेन्द्र वर्मा आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post