रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा।
सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी। तहसील क्षेत्र सिरौलीगौसपुर की विभिन्न ग्राम पंचायतों में हल्का लेखपालों द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार की किसानों के पक्ष में की गयी कर्ज़माफी योजना का लाभ सीधे किसानों तक पहुंचाने के लिए युद्ध स्तर पर भौतिक सत्यापन कार्य शुरू कर दिया गया है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत डूंडी में हल्का लेखपाल योगेंद्र सिंह द्वारा सदस्य क्षेत्र पंचायत बाल गोविन्द वर्मा के दरवाज़े पर कैम्प लगाकर किसानों के समस्त आवश्यक प्रपत्रों का भौतिक सत्यापन किया गया। इस अवसर पर गाँव के लगभग 35 किसानों का कर्ज़माफी हेतु सत्यापन किया गया।
उत्तर प्रदेश सरकार के चुनावी घोषणा पत्र में मुख्य रूप से लघु एवं सीमांत किसानों को कर्ज़माफी से राहत देने की बात कही गयी थी। जिसको सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट की बैठक में माफ़ किया गया है, जिसमें ऐसे किसानों के एक लाख रुपये तक का कर्ज माफ़ किया गया है। अपने-अपने कर्ज को माफ़ कराने को लेकर किसानों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। पहली व दूसरी लिस्ट में जिन लोगों का नाम दर्ज़ है, उन्हें तो खुशी की सौगात मिल गयी है, परंतु जिनका नाम अभी तक कि दोनों लिस्टों में नही है, उनकी परेशानियां बढ़ी हुई हैं।
Tags:
uttar pradesh

