रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा।
सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी। बदोसरांय से कोटवाधाम होते हुए टिकैत नगर मार्ग अति जर्जर होने के चलते प्रतिदिन हो रही है मार्ग दुर्घटनाये। नोमानी के भटठे के पास से बरोलिया गांव हनुमान मन्दिर मोहददीनपुर-मदारपुर व सत्यनाम पुरवा से कोटवाधाम तक कच्ची पटरिंयोे में हुये काफी गहरे गडढो मे जो भी गिरता है, हाथ पांव टूटे बिना नही बचता है।
बतातें चले की पूर्व वर्ती सरकार की उपेक्षा का शिकार सडक लोक निर्माण विभाग व पूर्व वर्ती सरकार के कबीना मन्त्री पर घडियाली ऑसू बहाते हुये श्री सर्मथ सांई जगजीवन दास साहेब बड़े बाबा व विश्वप्रसिद्व पारिजात के दर्शन को प्रतिदिन आने वाले श्रद्वालुओं व स्थानीय जनता का बोझ ढो रही है।
अधिशाषी अभियन्ता नरेन्द्र कुमार यादव ने बताया है कि उपर्युक्त सडक के चौडीकरण का प्रस्ताव शासन मे लंबित है, स्वीकृति होते ही कार्य शुरू करा दिया जायेगा।
Tags:
uttar pradesh

