सुधीर गुप्ता ब्यूरो चीफ कवरेज इंडिया शाहजहाँपुर।
ग्राम रोजगार सेवक ब्लॉक स्तरीय संचालन समिति धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में कई ग्राम सेवकों ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की पंचायत सहायकों की भर्ती पर रोक लगाई जाए संविदा पर नियुक्त 38000 ग्राम रोजगार सेवकों को विनियमित कर राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए इसी के उपलक्ष में जलालाबाद ब्लाक में रोजगार सेवक संघर्ष समिति ने जलालाबाद ब्लॉक में धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री योगी नाथ सरकार से मांग की पंचायती विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 14 वा वित्त आयोग योजना अंतर्गत प्रस्तावित पंचायत सहायकों की भर्ती पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए तथा निर्धारित कार्य में रोजगार सेवकों से योगदान लिया जाए और मनरेगा योजना लागू होने के उपरांत नव सर्जित व सीमा विस्तार बाली नगर निकायों में शामिल हो चुके ग्राम पंचायतों के ग्राम रोजगार सेवकों को रिक्त ग्राम पंचायतों में ग्राम रोजगार सेवक के पद पर समायोजित कर के योगदान लिया जाए और रोजगार सेवकों को ग्राम पंचायत से नियंत्रणमुक्त करके फर्जी प्रस्ताव के आधार पर पदच्युत किए गए रोजगार सेवकों को बहाल किया जाए तथा पारदर्शिता युक्त कार्य के लिए ग्राम रोजगार सेवकों को एक ग्राम पंचायत में से दूसरी ग्राम पंचायत में स्थानांतरित किया जाए ग्राम रोजगार सेवकों को नियमित मासिक मानदेय भुगतान हेतु प्रासंगिक मद पर आधारित मानदेय भुगतान की व्यवस्था को समाप्त करके राज्य सरकार द्वारा प्रथक बजट व्यवस्था का प्रावधान किया जाए तथा महंगाई में भारी वृद्धि के दृष्टिगत समूह ग के राज्य कर्मचारियों के समान वेतन स्केल लागू किया जाए रोजगार सेवकों की जांच चार्ट मनरेगा के अतिरिक्त अन्य कार्यों को जोड़कर योगदान लिया जाए और इन सब मांगों को अगर उत्तर प्रदेश सरकार नहीं मानती है तो ग्राम रोजगार सेवक संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश मे व्यापी आंदोलन के क्रम में आज 31-8-2017 को धरना प्रदर्शन विकासखंड जलालाबाद में करेंगे और आगामी दिनांक 5 - 9-2017 को प्रदेश के जिला मुख्यालय शाहजहांपुर में धरना प्रदर्शन होगा अगर तब भी सरकार हमारी आवाज को नहीं सुनती तो हम 12-9-2017 को लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान में धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी
