पहले से बाढ़ क्षेत्र में मुस्तैद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कसी क़मर


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा। सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
घाघरा नदी की बाढ़ द्वारा प्रभावित क्षेत्र में लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं द्वारा बीमार लोगों को सहूलियत पहुँचा रही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा के आगमन की ख़बर पर बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने हेतु अपनी क़मर कस ली है।

बृहस्पतिवार को सुबह से ही बाढ़ प्रभावितों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए डॉ संतोष सिंह अपनी पूरी टीम के साथ सक्रिय नज़र आये। उनकी पूरी टीम भी बड़े ही उत्साह से गाँवों व बंधे पर जहाँ भी बाढ़ पीड़ित थे, उनकी सेवा में लगी रही।

इस संबंध में जब डॉ संतोष सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि डॉक्टर का धर्म ही है, कि बीमार व अस्वस्थ लोगों का इलाज़ कर उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं और मैं व मेरी पूरी टीम यही कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post