बहरिया : इलाहाबाद। गुरुवार को विकास खंड के ग्राम रोजगार सेवकों ने अपनी मांगों को लेकर ब्लॉक मुख्यालय पर तालाबंदी करते हुए जमकर नारेबाजी किया। जिसकी अगुवाई ग्राम रोजगार सेवक संघर्ष समिति के ब्लॉक अध्यक्ष अवनीश कुमार द्विवेदी ने किया।
ग्राम रोजगार सेवको द्वारा काफी दिनों से अपनी विभिन्न मांगों को पूरा करने के लिये सरकार से मांग किया जा रहा था। किन्तु सरकार उनकी मांगों को पूरा करने के लिये कोई ठोस कदम नहीं उठा रही थी। जिसके विरोध में गुरुवार को ग्राम रोजगार सेवक संघर्ष समिति के ब्लॉक अध्यक्ष अवनीश द्विवेदी की अगुवाई में ब्लॉक मुख्यालय पर रोजगार सेवकों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इसके साथ ही ब्लॉक मुख्यालय में तालाबंदी करते हुए अपना विरोध जताया। लगभग दो घण्टे तक तालाबन्दी होने से ब्लाक के कर्मचारी अपने कार्यालय में नहीं बैठ सके। इससे ब्लाक का काफी कार्य प्रभावित हुआ। 12 बजे के करीब खंड विकास अधिकारी कल्पना मिश्रा के निर्देश पर सहायक लेखाकार अरुण त्रिपाठी रोजगार सेवकों से ज्ञापन लेने पहुंचे। जिस पर समिति के ब्लाक अध्यक्ष अवनीश द्विवेदी ने मुख्यमंत्री को संबोधित नौ सूत्रीय मांग पत्र सहायक लेखाकार अरुण त्रिपाठी को सौंपा। ज्ञापन लेने के बाद सहायक लेखाकार अरुण त्रिपाठी ने उनकी मांगों को बीडीओ के माध्यम से मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर पवन तिवारी, अनिल कुमार पटेल, हर्ष, वीरेंद्र, उमाकांत, बेचन लाल, राधेश्याम, मोनी, रूपा, शैलेंद्र, रविन्द्र, सविता, सुनीता, मनोज, मंजू, कविता प्रजापति, केशरी विंद सहित काफी संख्या में ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित रहे।
