घर से बाज़ार सामान लेने गई महिला हुई लापता, रिपोर्ट दर्ज


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा। सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
घर से बाज़ार सामान लेने गई महिला हुई लापता। पति ने कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
       मामला थाना कोतवाली बदोसराय के ग्राम किंतूर का है। जहां के निवासी श्यामू पुत्र श्री केशन की पत्नी आरती 26 वर्ष घर से बीती 20 अगस्त को घर गृहस्थी का कुछ सामान खरीदने बदोसराय बाज़ार आई थी। जो बाज़ार से वापस घर नही लौटी। काफ़ी खोजबीन के बाद जब घरवाले उसे ढूंढ नही सके, तो उन्होंने 31 अगस्त को थाना कोतवाली बदोसराय में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवायी है। कोतवाली प्रभारी श्याम नारायण पांडेय का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है, जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post