अपनी माँगों को लेकर ग्राम रोजगार सेवकों ने की तालाबंदी


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा।सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
पंचायत सहायक की भर्तियो पर लगे रोक। यह बात ग्राम रोजगार  सेवक संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष आकाश त्रिपाठी ने सिरौलीगौसपुर मे ग्राम रोजगार सेवको द्वारा सिरौली गौसपुर विकास खंण्ड मे ताला बंद कर चल रहे धरना प्रदर्शन कारियो को सम्बोधित करते हुये कही । उन्होने कहा कि रोजगार सेवको को हर माह मानदेय दिये जाने हेतु पृथक  बजट दिया जाना सुनिश्चित किया जाय। पंचायती राज विभाग द्वारा 14 वाॅ वित्त आयोग योजनान्तर्गत प्रस्तावित पंचायत सहायक की भर्ती पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाया जाय सहित नौ सूत्रीय मांगो को लेकर ब्लाक अध्यक्ष शकील अहमद, जितेन्द्र कुमार वर्मा डूॅडी, अजय कुमार यादव, रमाकान्त, राजकुमार, रजंना मौर्य, सुभाष चन्द्र, सन्ध्या वर्मा, ममता, प्रेमलता, पुत्तीलाल आदि ने 10 बजे से 12 बजे तक ब्लाक मे ताला जड कर धरना दिया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post