करछना के रामपुर कछार, खजुरवाल, सिमराल कछार, गरेड़ेला कछार के गांव से लगी लगफव 4000 बीघा से अधिक सरकारी जमीन पर वर्षों से चला आ रहा भूमाफिया ओर अवैध कब्जेदारों का कब्जा हटाने की कार्यवाही की जा रही है
इसमें ग्रमीण क्षेत्र मे अवैध कब्जे के विरुद्ध सबसे बड़ी करवाई सम्बन्धित गांव के खजुरवाल मे 279 है., सिमराहा में 88 हे., रामपुर 108 हे, गरेडेला 489 हे, कि जमीन दबंगो के कब्जे से मुक्त करते हुए 22 से 25 लोगों के विरुद्ध लोक सम्पति छति निवारण अधिनियम धारा 2/5 के अंतर्गत कारववाई की जा रही है
मौके पर दर्जनी JSB तथा टैक्टरों के साथ प्रशानिक अमला जिलाधिकारी संजय कुमार के निर्देशन में ADM प्रशासन और SDM करछना के नेतृत्व में मोके पर मौजूद है
DM ने निर्देश दिये है कि अवैध कब्जों मे लिप्त पाए जाने वाले व्यक्तियो की गहराई से छानबीन करते हुए कार्रवाई की जाए। तथा भूमाफिया के रूप मे अन्य अपराधों लिप्त पाए जाने पर उनके विरुद्ध गुंडा एक्ट एवम गैंग्स्टर एक्ट में कार्रवाई की जाए।



