रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा।
सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
तहसील क्षेत्र सिरौलीगौसपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है। सीएचसी अधीक्षक सिरौलीगौसपुर डॉ० संतोष सिंह पूरी शिद्दत के साथ घाघरा नदी की बाढ़ से पीड़ित लोगों की सेवा सहायता के लिए युद्धस्तर पर कार्य कर रहे हैं।
बतातें चलें कि सिरौलीगौसपुर तहसील के लगभग 40 गाँव बाढ़ से प्रभावित हैं। इन गाँवों के निवासियों की ज़िंदगी पर प्राकृतिक आपदा की मार पड़ी है, जिसके चलते उनकी ज़िंदगी पर ग्रहण लगा हुआ है। यह बाढ़ पीड़ित रातों-दिन बस यही दुआ करते हैं कि किसी तरह उनकी जान मॉल बच जाती। एक तो इन बेचारे बाढ़ पीड़ितों पर वैसे ही प्रकृति की मार पड़ी हुई है और दूसरी रोज़ मर्रा की जरूरतों ने इनकी मुसीबतें बढ़ा दी हैं। पानी से परेशानी और ऊपर से बीमारियों की चपेट में लगातार आ रही इनकी ज़िन्दगी, इनके परिवार के लिए चिंता का विषय बनी हुई हैं।
इनको बीमारियों से बचाने व बेहतर स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करने का बीड़ा उठाया है, सिरौलीगौसपुर सीएचसी की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने। पहले तो बंधे पर जाकर टीम द्वारा दवाइयों का वितरण किया जाता रहा, किन्तु अब विभाग की टीम ने नाव आदि की सहायता से गाँवों के अंदर रह रहे लोगों तक अपनी सेवाएं प्रदान करनी शुरू कर दी हैं। जिससे बाढ़ पीड़ित काफी खुश हैं।
Tags:
uttar pradesh

