रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा।
सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।लगातार सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा बीडीओ सिरौलीगौसपुर शोभनाथ चौरसिया को हटवाने की माँग के बाद आखिरकार जिलाधिकारी बाराबंकी अखिलेश तिवारी के अनुमोदन आदेश के क्रम में कमलेश कुमार खंडविकास अधिकारी रामनगर, बाराबंकी को ब्लॉक सिरौलीगौसपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया। खंडविकास अधिकारी शोभनाथ चौरसिया को निर्देशित किया गया है कि वह सिरौलीगौसपुर का अतिरिक्त प्रभार कमलेश कुमार को हस्तांतरित करें।
सिरौलीगौसपुर ब्लॉक में नये बीडीओ की तैनाती करने के लिए बीडीसी संघ के अध्यक्ष बाल गोविन्द वर्मा ने जिलाधिकारी बाराबंकी तथा रामनगर विधायक शरद अवस्थी व दरियाबाद विधायक सतीश शर्मा को धन्यवाद ज्ञापित किया है। बीडीसी सदस्यों व ब्लॉक प्रमुख रामावती ने नये बीडीओ के साथ मिलकर विकास कार्यों को नई योजना के आधार पर क्षेत्र में क्रियान्वित करने की बात कही है। इस अवसर पर राजेश वर्मा, देवकीनंदन, सियाराम वर्मा, प्रीति देवी, रामजस, अमित, राकेश, रक्षाराम, चंद्रशेखर बाबा, रमेश, मीना, श्रीदेवी, पार्वती, कलावती, उर्मिला, राजेन्द्र, जयंत, नीलू आदि बीडीसी सदस्य उपस्थित रहे।
Tags:
uttar pradesh
