बाराबंकी। गोप ने बाढ़ पीड़ितों कोबाँटी राहत सामग्री


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा।सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
प्रदेश के पूर्व कैविनेट मन्त्री अरविन्द कुमार सिंह गोप पूर्व विधायक रामगोपाल रावत जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह आशीष कुमार आर्यन प्रीतम सिंह विनोद यादव इन्तिखाब आलम नोमानी नियाज अंसारी पुत्तन प्रदीप वर्मा डाक्टर राम कैलाश रावत  वासिफ एडवोकेट इरफान प्रधान धर्मू यादव दिलावर हंसराज यादव नरेन्द्रप्रताप सिंह टिल्लू वी पी सिंह पवन पाण्डेय आदि के साथ नामीपुर सिरौली ढेखवा परसा टटेरवा शेषपुर टुटरू कोठीडीहा सनांवा इत्यादि गांवो के बांध पर टिके बाढ प्रभावितो को लइया चना तथा बच्चो को विस्कुट के पैकेट वितरित किया है ।

तत्पश्चात गोप ने कस्बा बदोसरांय मे विनोद यादव के आवास पर पत्रकारो से कहा कि बाढ की इतनी बडी त्रासदी मे शासन प्रशासन मूक दर्शक बना है पीडित परिवार उनके बच्चे पशु बन्धे पर भूखो मर रहे है कोई फुरसा हाल नही सिर्फ अखबारो मे राहत सामग्री का वितरण हो रहा है ।
एक बीमार आठ वर्षीय बालक ललित के समुचित उपचार कराने हेतु श्री गोप ने सी एम ओ से वार्ता किया ।
इस मौके पर हसमत अली गुडडू बब्लू वर्मा सहित सैकडो लोग उपस्थित रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post