बाराबंकी। विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर में पहुँचे जज


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा।
कोठी, बाराबंकी।
बाल विकास विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कोठी में गुरुवार को विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सिविल जज सीनियर सुरजन सिंह थे।
         मुख्य अतिथि सिविल जज सीनियर सुरजन सिंह ने विद्यालय के छात्र छात्राओं को बताया कि यदि कोई अपराधी अपराध करता है, खासकर छात्राएं डटकर मुकाबला नहीं करेगी तो वह दूसरे दिन फिर परेशान करेगा। इसलिए उसके अपराध को छिपाएं नहीं बल्कि इसकी जानकारी पुलिस व विद्यालय प्रबंधन और परिजनों को दें। उन्होंने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य है इसलिए शिक्षा के साथ कानून की भी जानकारी होना जरूरी है, हमारे देश में जैसे कोई नया कानून चाहे केंद्र सरकार अथवा राज्य सरकार बनाती है, लेकिन हम लोगों को उसकी जानकारी नहीं होती है। जिससे हम सभी उसका उल्लंघन कर बैठते हैं ।
उन्होंने कहा कि हमारे देश में लड़कियों की संख्या घटती जा रही है, जिससे बाराबंकी में 1000 लड़कों पर 923 लड़कियां हैं। इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोठी के अधीक्षक विकास यादव ने गर्भ में भ्रूण की जानकारी करना व भ्रूण हत्या कानूनी अपराध है । इसमें आजीवन कारावास भी हो सकता है। थाना अध्यक्ष कोठी अवधेश यादव ने बताया की छात्राओं के प्रति यदि कोई अभद्र टिप्पणी करता है या परेशान कर सकता है, तो इसके लिए थाने पर आने की जरूरत नहीं है बल्कि ऑनलाइन शिकायत कर सकती हैं, और बाद में पुलिस सादी वर्दी में पहुंचकर दोषी के खिलाफ कार्यवाही करेगी। प्रधानाचार्य विक्रम सिंह ने विद्यालय में आने वाले अभिभावकों सहित सभी को धन्यवाद दिया। इस मौके पर दरोगा अशोक कुमार बीड़ी यादव अनिल द्विवेदी ज्ञान पांडे सहित अभिवावक छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post