बाराबंकी।पूर्व माध्यमिक विद्यालय में अब्यवस्थाओं का बोलबाला


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा।सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
मामला तहसील क्षेत्र सिरौलीगौसपुर की ग्राम पंचायत डूंडी के ग्राम-पाठक पुरवा में चल रहे पूर्व माध्यमिक विद्यालय डूंडी का है। जहाँ के प्रधानाध्यापक राम नारायण द्वारा लगातार की जा रही लापरवाही के चलते इस विद्यालय में अध्ययन करने वाले बच्चों का भविष्य अंधकारमय होता चला जा रहा है।

       जहाँ एक ओर देश व प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा शिक्षा के स्तर को आगे बढ़ाने व मजबूती प्रदान करने के लिए तमाम योजनाएं चलायीं जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर शिक्षा विभाग के कुछ भ्रष्ट अधिकारी, कर्मचारी व अध्यापकों ने विभाग के दामन को दागदार बनाने में कोई कसर नही छोड़ी है। बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले प्रधानाध्यापक रामनारायण की शिकायत करते हुए छोटे-छोटे बच्चों ने बताया कि मास्टर साहब रोज़ सुबह आते हैं और बिना पढ़ाये रजिस्टर में हस्ताक्षर करके वापस चले जाते हैं। कुछ भी पढ़ाते-लिखाते नही हैं। विद्यालय
की ब्यवस्था बदहाल है। विद्यालय परिसर में साफ़-सफाई, रंगाई-पुताई, कुर्सी, मीना मंच, महापुरुषों के चित्र, वृक्षारोपण, विद्युत आपूर्ति आदि ध्वस्त हैं और तो और पानी पीने के लिए लगा हुआ नल भी पिछले छः साल से खराब पड़ा है। कॉन्टिजेंसि के साथ ही 15 अगस्त पर किसी भी जनप्रतिनिधि को सुचित अर्थात आमंत्रित तक नही किया गया और यह सब कुछ गुरुजी की उदासीनता की वजह से है।
        इस संबंध में जब क्षेत्र पंचायत सदस्य बाल गोविन्द वर्मा ने उक्त विद्यालय का निरीक्षण किया, तो उपर्युक्त समस्त शिकायतें सही पायी गयीं। जिसके बाद उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पी एन सिंह को दूरभाष पर सूचना दी। जिसके बाद उन्होंने खंडशिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार को इसकी जानकारी दी, बदले में खंडशिक्षा अधिकारी ने जाँच करके कार्रवाई करने की बात कही।

Post a Comment

Previous Post Next Post