इलाहाबाद। रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत अभियान के तहत इलाहाबाद मण्डल में दिनांक 16.08.2017 से 31.08.2017 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया जा रहा है। आज दिनांक 17.08.2017 को मण्डल के विभिन्न स्टेशनों पर स्वच्छ संवाद दिवस का आयोजन किया गया | इसके अन्तर्गत इलाहाबाद स्टेशन पर स्टेशन प्रबन्धक कक्ष में अपर मण्डल रेल प्रबन्धक, श्री ए0के0 द्विवेदी ने स्वच्छ संवाद दिवस के अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी लोग संकल्प करें कि न गन्दगी करेंगे न किसी और को करने देगें तथा अपने कार्य स्थल से सफाई की शुंरुआत करें यदि गन्दगी दिखाई देती है तो तुरन्त साफ करायें |
यदि कोई गन्दगी करते हुए दिखाई देता है तो उसे गन्दगी करने से रोकें व उसे स्वच्छता के प्रति जागरुक करें तथा आवश्यकता पड़ने पर नियमानुसार कार्यवाई भी करें। इसी कड़ी में उत्तर मध्य रेलवे, टूण्डला कालेज एवं सीटीसी कानपुर में बच्चों के अन्दर स्वच्छता के प्रति जागरुकता पैदा करने हेतु पेन्टिंग एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
इसी क्रम में केन्द्रीय चिकित्सालय के सभागार में खाद्य सुरक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा एवं यात्री सुरक्षा विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का अयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मण्डल रेल प्रबन्धक,श्री संजय कुमार पंकज के दीप प्रज्जवलन के पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत हुई। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 श्रीमती नीलिमा श्रीवास्तव ने मण्डल रेल प्रबन्धक महोदय का स्वागत करते हुए भोजन एवं उसके रख-रखाव के बारे में विस्तार से बताया| मण्डल रेल प्रबन्धक महोदय ने कहा कि उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारीगण प्रशिक्षण का लाभ उठायें और स्वस्थ व निरोगी रहें। डा0 परवेज अहमद ने कहा कि खुद को स्वस्थ रखना मनुष्य की प्रथम प्राथमिकता है, इसलिए हमें सदैव ताजा व स्वच्छ भोजन करना चाहिए तथा खाद्य सामग्री को ढक कर रखना चाहिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री ए0के0 पोद्दार ने खाद्य्र सामग्री तथा भोजन के रख-रखाव आदि के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक श्री ए0के0 द्विवेदी, चिकित्सा निदेशक डा0 विनीत अग्रवाल, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक, श्री नवीन दीक्षित,डी0ई0एन0एच0एम0, श्री शिव सिंह, मेडिकल स्टाफ तथा अन्य डाक्टर, अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Tags:
allahabad

