भाकियू कार्यकर्ताओं ने डाला तहसील मुख्यालय पर डेरा


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा। सिरौली गौसपुर, बाराबंकी।
पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाकियू मण्डल उपाध्यक्ष निसार मेहदी की अगुवाई में तहसील मुख्यालय सिरौली गौसपुर पर अनिश्चितकालीन धरना शुरु कर दिया है। भाकियू मण्डल उपाध्यक्ष निसार मेहदी ने कहा कि जब तक आवारा पशुओं से हो रहे किसानों की फसलों के नुकसान के बचाव हेतु ब्यापक इन्तज़ाम नही किये जाते हैं, नहरों मे टेल तक पानी पहुँचाया जाये, तहसील मुख्यालय मे लम्बित समस्याओं का निस्तारण कराया जाये, पूर्व मे दिये गये आश्वासन पर अमल नही किया जाता है, तब तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। मंडल उपाध्यक्ष निसार मेंहदी की अगुवाई में तहसील क्षेत्र के लगभग सैकड़ों किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में अपनी पूर्व की 18 तथा वर्तमान की तीन सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया है।
       
किसानों का कहना है कि इससे पूर्व दिये गये धरना प्रदर्शन में 07 जुलाई को तहसील सभागार में भाकियू प्रतिनिधि मंडल व ज़िम्मेदार अधिकारियों/कर्मचारियों के मध्य संम्पन्न हुई बैठक में हम किसानों को यह आश्वासन दिया गया था कि हमारी माँगो का निस्तारण एक सप्ताह में करा दिया जायेगा, किन्तु अब तक समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। इसीलिए हम सभी लोगों ने यह निर्णय लिया है कि इस बार जबतक कि हमारी मांगें पूरी नही की जायेंगी तब तक धरना जारी रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post