सानू सिंह चौहान कवरेज इंडिया शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। एआरटीओ कार्यालय दलालों का अबैध अड्डा बन चुका है। जबकि डीएम ने कई बार दलालों को एआरटीओ कार्यालय से खदेड़ चुके है। लेकिन कुछ दिन तक सामान्य रहने के बाद दलाल अपनी कुर्सी मेज डालकर दलाली की अपनी दुकान चलाने लग जाते है। जिसमें उप संभागीय अधिकारी का पूरा संरक्षण प्राप्त रहता है। उप संभागीय अधिकारी ने कार्यालय में लगभग एक दर्जन लोगों को प्राइवेट तौर पर लगा रखा है। जो सिर्फ धन उगाही करने तक सीमित रहते है। गुरुवार को एआरटीओ कार्यालय पर लिपिक पद पर तैनात अवधेश अग्रवाल पर कुछ दबंग दलालों ने अनैतिक कार्य करने का दबाब बनाया जब लिपिक ने अनैतिक कार्य करने से इंकार कर दिया तो दबंग दलालों ने लिपिक को लात घूंसों से जमकर पिटाई कर दी। लिपिक ने कुछ लोगों के खिलाफ मारने पीटने तथा सरकारी कार्य मे बाधा डालने की तहरीर सदर बाजार थाने में दी है।
