स्टिंग ऑपरेशन के जरिये हुआ था खुलासा।
सीतामढ़ी(भदोही): कोइरौना क्षेत्र सहित अन्य घाटों व इनारगांव में अवैध रूप से चल रहे बालू के खनन और बिक्री का पिछले दिन हुए स्टिंग ऑपरेशन के जरिये खुलासा हुआ था। कवरेज इण्डिया द्वारा खबर लिखने से पूर्व प्रकरण पर पुलिस अधीक्षक का भी वर्जन लिया गया था। बातचीत के दौरान एसपी ने कोइरौना एसओ के छुट्टी पर होने का हवाला दिया था। और तत्काल कार्यवाही कराने की बात कही थी। बता दें कि कल यानि के बुधवार को 'कवरेज इण्डिया' ने इसी प्रकरण में प्रमुखता से खबर चलाई थी जिसको संज्ञान में लेकर एसपी महोदय के कड़े निर्देश केे बाद हड़बड़ाई पुलिस ने आनन-फानन में रात को ही छापेमारी की। इस दौरान उसे बड़ी सफलता हासिल हुई। गुरुवार को बातचीत के दौरान प्रभारी थानाध्यक्ष अक्षय शुक्ला ने बताया कि रात में छापेमारी कर इनारगांव प्राथमिक विद्यालय पर 7 ट्राली डंप बालू का जखीरा पकड़ा गया। जिसे कब्जे में कर सीज की कार्यवाही की गई। तथा अग्रिम कार्यवाही हेतु खनन विभाग को रिपोर्ट प्रेषित कर दी गई। यह मात्र एक नमूना है, सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार अन्य कई घाटों पर भी इस तरह के काले कारनामे अभी भी जारी हैैैं। यदि पुलिस गंभीरता से लेकर पड़ताल करे तो और भी मामले प्रकाश में आ सकते हैं।
जिस खबर पर हुआ असर
यूपी 100 व पुलिस की मेहरबानी से बालू तस्करों की बल्ले-बल्ले
