सी एम योगी आदित्यनाथ का बस्ती दौरा-बाढ़ ग्रस्त लोगो को दी राहत


राकेश यादव। बस्ती।जिले के हरर्या विधानसभा मे पचवस डिग्री कॉलेज मे २:३० मिनट पर हुआ आगमन और उनका हुआ जोरदार स्वागत।सी एम योगी-- योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ ग्रस्त लोगो को १६ तरह की समान किया वितरण।

सी एम का कहना है की शासन-प्रशासन समेत बाढ़ ग्रस्त गांव मे जाकर कैम्प लगाकर लोगो की समस्या का निवारण करे।
इसके साथ बाढ़ से डूबे गाँव को समस्याओ का समाधान करो।और जिन लोगो का घर डूब गया है।उनको नया मकान बनाने की बात कही। और जो भी फसल डूब कर नस्ट हो गए हैं
उनको मुवावजा दी जाये।और सरकार द्वारा की गई कर्ज माफी का प्रपत्र दिया जाये। और मुंडेरवा चीनी मील का काम जोरदार से होना चाहिए जिससे बेरोजगारो को रोजगार मिल जाये।और प्रदेश मे जितने शुगर मिले है तथा किसानो का बकाया पैसा जल्द से जल्द भुगतान किया जाये।

और मैं खुद बाढ़ ग्रस्त इलाको मे जाकर किसानो को हर संभव सहायता प्रदान करूँगा।इस मौके पर सी एम का स्वागत करने के लिए डी आई जी राकेश शाहु,जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह,जिलाध्यक्ष पवन कसौधन,सांसद हरीश द्विवेदी,सी ए चंद्र प्रकाश शुक्ल,दयाराम चौधरी,रवि सोनकर समेत कई लोग मौजूद रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post