भाकियू के धरने को वक़ीलों का समर्थन


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा। सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
तहसील मुख्यालय सिरौलीगौसपुर में किसानों की समस्याओं को लेकर चल रहे भारतीय किसान यूनियन के अनिश्चतिकालीन धरने का तहसील बार एसोशियन ने सर्मथन किया।
         धरना स्थल पर पहुँच कर तहसील बार के अध्यक्ष राम प्रसाद वर्मा ने भाकियू मण्डल उपाध्यक्ष निसार मेंहदी को सर्मथन पत्र देकर कहा कि  किसान हित की इस लड़ाई में तहसील बार एसोसिएशन के समस्त अधिवक्तागण भी किसानों के साथ दिनाँक 28-8-2017 से दिनाँक 31-8-2017 तक धरने के सर्मथन में कलम बन्द हड़ताल करेंगे।
        भाकियू के मंडल उपाध्यक्ष निसार मेंहदी ने किसान हितों को लेकर शासन व प्रशासन से लड़ी जा रही इस लड़ाई में तहसील के अधिवक्ताओं द्वारा समर्थन देने के लिए बार एसोसिएशन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post