कवरेज इण्डिया Live: बलात्कारी बाबा राम रहीम को हुई दस साल की कैद


रोहतक: आज बलात्कारी बाबा राम रहीम को सी बी आई जज जगदीप सिंह ने बलात्कार केस में धारा 326,376,504 एवं 506 के तहत दस साल की सजा सुनाई है जिससे पीड़ित साध्वी सहित पूरे देश में खुशी की लहर है। बता दें कि सुनवाई के पूरे टाइम बाबा राम रहीम हाथ जोड़कर आँखों में आंसू भरकर खड़े रहे और रहम की भीख मांगते रहे,बाबा के वकीलों ने बाबा के समाजसेवी होने उनके द्वारा कराए गए रक्तदान अभियान और साफ़ सफाई अभियान का हवाला देकर कम से कम सजा की जज से लगाई थी गुहार,बचाव पक्ष के वकीलों ने जेल बदलने की भी गुहार लगाई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post