'कुर्बानी ब्रिगेड' करती है राम रहीम के लिए दंगे


नई दिल्ली। यौन शोषण मामले में दोषी करार दिए जा चुके डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की सज़ा का ऐलान सोमवार को होगा. सज़ा के ऐलान को देखते हुए पूरे हरियाणा में हाईअलर्ट घोषित किया जा चुका है. जब कोर्ट ने राम रहीम को दोषी करार दिया, उसके बाद ही उनके भक्तों ने पूरे राज्य में उत्पात मचाया. इस हिंसा में करीब 30 लोगों की मौत हुई.

कुर्बानी ब्रिगेड की करतूत
उत्पात मचाने वाले समर्थकों को राम रहीम की कुर्बानी ब्रिगेड कहा जाता है. ये कुर्बानी ब्रिगेड राज्य में कई जगहों पर एक्टिव है. कोर्ट के दोषी करार दिए जाने से पहले ही ये ब्रिगेड तैयार थी और उन्होंने इस काम को अंजाम दिया. अंबाला पुलिस को कुछ सबूत हाथ लगे हैं, जिसमें यह साफ हुआ है कि इस फोर्स को उत्पात मचाने के लिए तैयार किया था. अंबाला पुलिस ने इस फोर्स के दो लोगों को गिरफ्तार किया है, इनके पास से 38 लाख रुपए भी बरामद हुए हैं.

सूत्रों की मानें, तो शुक्रवार को कोर्ट के द्वारा राम रहीम को दोषी करार दिए जाने से पहले ही उनके समर्थक हंगामे करने का मूड बना चुके थे. समर्थकों ने पहले से ही दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में आग लगाने को तैयार थे.

Post a Comment

Previous Post Next Post