डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम के खिलाफ रेप मामले में फैसले से पहले पंजाब और हरियाणा में हाई अलर्ट


नई दिल्ली। यौन शोषण केस में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह पर 25 अगस्त को आने वाले कोर्ट के फैसले से पहले उनके हजारों समर्थक पंचकूला में अपना डेरा जमाकर बैठ गए हैं. शहर में पार्क और फुटपाथ पर लोगों का हुजूम देखा जा रहा है. इसे देखते हुए पंचकूला और चंडीगढ़ में 25 अगस्त तक स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं.

इस मामले की गंभीरता देखते हुए गृह मंत्रालय ने अर्धसैनिक बलों की 167 कंपनियां भेजी हैं. इसमें कुल 97 कंपनियां CRPF की हैं, जिसमें 4 महिला कंपनी हैं, जो पंजाब और हरियाणा में तैनात की गई हैं. इसके साथ ही 16 RAF, 37 SSB, 12 ITBP, 21 BSF की कंपनियां पंजाब और हरियाणा में तैनात कर दी गई हैं. केंद्र 24 घंटे वहां नजर बनाए हुए है. पंजाब में भी कल स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे.

जमा किए पेट्रोल-डीजल और हथियार
आईबी रिपोर्ट के मुताबिक, फरीदकोट में डेरा समर्थकों ने घर की छतों पर भारी मात्रा में पेट्रोल, डीजल और काफी नुकीले हथियार जमा कर लिए हैं. यदि फैसला डेरा प्रमुख के खिलाफ जाता है, तो वे भारी उपद्रव कर सकते हैं. ये लोग सरकारी संपत्ति और वाहनों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं. इसके मद्देनजर पुलिस अधिकारियों को अलर्ट किया गया है.

पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में कुल 64 हजार जवान तैनात रहेंगे. वहीं, केंद्र सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सीआरपीएफ के 9700 जवानों को हरियाणा भेजा है. राज्य से लगी सीमाओं को हर तरफ सील करके ड्रोन कैमरों से नजर रखी जा रही है. कई जिलों में धारा 144 लागू है.


Post a Comment

Previous Post Next Post