रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा। सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने जनपद बाराबंकी के रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल परिसर में साफ सफ़ाई व स्टोर, लेबर रूम, ओटी आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल के अधिकारियों के हाथ-पाँव फूलते रहे। उन्होंने छोटी से बड़ी सभी चीजों को ध्यान में रखकर स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही।
इसके बाद मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह अपने काफिले के साथ घाघरा नदी की बाढ़ से प्रभावित पारा, बेहटा क्षेत्र के लोगों का हाल जानने के लिए तराई क्षेत्र पहुँचे। इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों की समस्याएं सुनीं व उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये साथ ही बाढ़ प्रभावितों को सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि इस संबंध में लापरवाही बरतने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाही की जायेगी। इस दौरान उनके साथ रामनगर के विधायक शरद अवस्थी, जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी, पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी अजय कुमार सिंह, तहसीलदार प्रवीन कुमार व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

