पेन चोरी की शिकायत पर चली गई बच्चे की जान


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा। सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
बच्चों की मामूली सी बात पर नाराज़ ब्यक्ति ने ले ली मासूम की जान। एक साथ पढ़ने वाले दो बच्चों में पेन चोरी की बात पर घटित हुई घटना।
       मामला कोतवाली बदोसराय के ग्राम टिकुरी का है। जहाँ के निवासी कोटेदार रामकैलाश यादव के पुत्र शिवकुमार उर्फ़ करिया ने गाँव के ही निवासी धनलाल के पुत्र साजन उम्र लगभग 7 साल की मोटर साईकिल से टक्कर मार दी। शिवकुमार उर्फ़ करिया का पुत्र व धनलाल का पुत्र दोनों एक ही स्कूल शिवदेवी मांटेसरी स्कूल बदोसराय में पढ़ते थे। मृतक साजन का पेन कक्षा में चोरी हो गया था, जिसकी चोरी का इल्ज़ाम उसने करिया के बेटे पर लगाया था। जिसके
बाद अपने बच्चे को वापस स्कूल लेने गए करिया को जब यह बात पता चली तो उसने अपने बच्चे के साथ जबरदस्ती साजन को भी मोटर साईकिल पर बिठाने लगा। जब छोटे बच्चे साजन ने बैठने से मना किया तो उसने उसको उठाकर वही गिट्टी के ढेर पर पटक दिया। डरा-सहमा बच्चा जब उठकर भागने लगा तो उसने उसके ऊपर मोटर साईकिल चढ़ा दी। जब साजन के घर वालों को यह बात पता चली तो वह शिकायत करने करिया के घर पहुँचे। तभी
उनको भी लाठी डंडे से खदेड़ दिया। पीड़ितों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी, परंतु बाद में पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद बच्चे की डॉक्टरी करवाई गई। डॉक्टरी करवाने के तीन दिन बाद बच्चे की मौत हो गई। मौके पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post