वाह रे मुहब्बत, 72 साल की वृद्धा को हुआ 27 साल के युवक से प्यार


ब्रिटेन से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुन के शायद आप हैरान हो जाएं। ब्रिटेन में रहने वाली 72 साल की एंजेला को नाइजीरिया के रहने वाले एक 27 साल के लड़के से प्यार हो गया। इंग्लैंड के डॉरचेस्टर काउंटी टाउन में रहने वाली एंजेला रिटायर्ड टैक्सी ड्राइवर हैं। एंजेला ने बताया कि पिछले साल फेसबुक पर उनकी मुलाकात नाइजीरिया में रहने वाले मेट से हुई थी। जिसके बाद दोनों की लगातार बात होने लगी और उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया। मेट ने ही एंजेला को प्रपोज किया था।

मेट का प्रपोजल एक्सेप्ट करने के तीन महीने बाद ही एंजेला उससे मिलने नाइजीरिया गई। जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली। इसके बाद एंजेला ने मेट के वीजा के लिए एप्लाई किया, लेकिन ब्रिटिश एबेंसी ने मेट को वीजा देने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद से मेट से मिलने के लिए एंजेला नाइजीरिया जाती रहती है। जिसके लिए वे 20 हजार पाउंड यानी करीब साढ़े 16 लाख रुपए खर्च करती हैं। एक साल में एंजेला मेट से अब तक दो बार मिल चुकी हैं। इंग्लैंड के डॉरचेस्टर काउंटी टाउन में रहने वाली एंजेला 6 बच्चों की दादी हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post