कवरेज इण्डिया के लिए नवाबगंज ब्यूरो से हरि शुक्ल व विकाश मिश्र की रिपोर्ट-
नवाबगंज ब्यूरो।भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा सोमवार को नवाबगंज चौराहे पर सैकड़ों की संख्या में युवा मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने दो पहिया वाहनों के साथ एकत्र होकर शहीदों को नमन व नारा लगाते हुए।यात्रा की शुरुआत की।तिरंगा यात्रा को वारिष्ठ जिला उपाध्यक्ष कन्हैयालाल पाण्डेय,फाफामऊ विधायक विक्रमाजीत मौर्य,भाजयुमों प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जयवर्धन त्रिपाठी,महानगर उपाध्यक्ष राजेश राय व शहर उत्तरी विधायक प्रतिनिधि अरूण शुक्ल ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किए।
बताते चले कि पूर्व में भी केन्द्रीय विद्युत मंत्री पीयूष गोयल व वर्तमान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने होलगढ़ में आये विद्युत परियोजना का लोकार्पण के मौके पर मंच से "तिरंगा यात्रा"के लिए जिला मंत्री शिवम मिश्र को जिम्मेदारी दी थी।जिसको शिवम मिश्र ने अपनी पूरी टीम के साथ प्रत्येक बूथ,मंडल,व विधानसभा में जाकर यात्रा का आह्वान किया था।वही तिरंगा यात्रा नवाबगंज से चलकर कौडिहार ब्लाक में शहीद स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए यात्रा का समापन किया गया।
इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष भाजयुमों संजय द्विवेदी,जिला पंचायत सदस्य शशिकांत शर्मा,चंचल त्रिपाठी गुरूजी,अमर जीत कुशवाहा,इविवि.संयुक्त मंत्री अभिषेक पाण्डेय ऊर्फ योगी,छात्र नेता शिवओम पंण्डित, छात्र नेता व प्रत्याशी आशू शुक्ल,समाजसेवी बृजेश मिश्र,अमित ओझा,अंशू तिवारी, धीरेन्द्र मिश्र,विक्रम श्रीवास्तव,आनंद पाण्डेय मुखिया,राजा शुक्ल,संयुक्त मंत्री आदित्य केशरवानी,देवेश पाण्डेय,पीयूष पाण्डेय,प्रशांत केशरवानी,विवेक पाण्डेय,सूरज सिंह पंकज सिंह आदि सैकड़ों भाजयुमों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Tags:
allahabad



Good news