जंघई। मुसहरों ने लेखपाल व पुलिस को दौड़ाया


कवरेज इण्डिया के लिए जंघई से सुभाष मिश्रा की रिपोर्ट।
जंघई। ( जाैनपुर ) मीरगंज थाना  क्षेत्र के असवां गॉव में शासन की मन्सा के अनुसार सन,1980 मे तालाब के ऊपरी सिरा पर एक दर्जन से अधिक मुसहराे काे पट्टा दिया गया था जिस पर वे गरीब मुसहर 37 वर्षाे से छप्पर डाल कर रह रहे है और इसी बीच उसी गॉव का एक व्यक्ति तालाब के भीटा पर मकान बना कर 1995 रहने लगा और शेष मुसहराे के जमीन पर मशीन व वृक्ष लगा कर कब्जा कर लिया ।दस दिन से मुसहराे ने जब मेड़ बन्दी शुरू किया ताे उक्त व्यक्ति उप जिलाधिकारी मछलीशहर के यहॉ 23.08.17 काे प्रार्थना पत्र देकर मुसहराे के द्वारा की जा रही मेड़बन्दी पर राेक लगाने की मॉग किया इस पर उपजिलाधिकारी मछलीशहर ने लेखपाल काे मय फाेर्स जॉच कर आख्या देने काे कहा ।लेकिन जॉच टीम गुरूवार काे 12 बजे स्थल पर पहुंच कर जॉच पड़ताल शुरू किया ताे सिकायत कर्ता ही भीटा पर मकान बना कर कब्जा किया है लेकिन जब लेखपाल ने मुसहराे काे हटने का सन्देश दिया ताे मुसहराे मे उबाल आ गया और वे लाठी डन्डे काे लेकर घेरा बन्दी करने लगे ताे अपने काे घिरा पाकर मीरगंज पुलिस व लेखपाल भागने में भलाई समझा ।फिलहाल शासन द्वारा एक तरफा कारवाई करने से लाेगाें मे आक्राेश है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post