हल्का दरोगा की मिली भगत से काट डाले गए 40 हरे पेड़


सानू सिंह चौहान कवरेज इंडिया शाहजहाँपुर
एक तरफ सरकार बृक्षारोपण पर करोड़ों खर्च कर रही है वहीं दूसरी तरफ सरकारी कर्मचारी खुलेआम हरे पेड़ों का कटान करवा रहे है। जलालाबाद कोतवाली क्षेत्र के गॉव अतिवारा में पुलिस तथा वन विभाग की मिली भगत से हराभरा पूरा बाग ही काट डाला। थाना जलालाबाद के ग्राम अतिवरा के निवासी बबलू और राजू के गांव के बाहर रोड किनारे दो हरे पेड़ लगे हुये बाग थे बाग में लगभग चालीस हरे पेड़ लगे हुये थे जो आम, नीम, चांदनी, और महुआ के थे बबलू और राजू दोनो ने मिलकर हरे पेड़ लकड़ी के माफिया ठेकेदार शराफत पुत्र मुन्ने और कल्लू पुत्र सगीर अहमद उर्फ लल्ला निवासी मो. गौसनगर जलालाबाद को बेंच दिया माफिया ठेकेदारो ने वन विभाग के अधिकारियो से मिलकर चालीस हरे पेड़ चोरी से काट लिये पूरे क्षेत्र मे वन विभाग की मिलीभगत से हरे पेड़ आये दिन काटे जाते है लकड़ी माफिया खुलकर ये संगीन अपराध करते है और हरे भरे पेड़ काट डालते है जिसकी प्रशासन को भनक तक नही लगती और प्रशासन आंखे मूंदे बैठा रहता है प्रशासन की लापरवाही से लकड़ी माफियाओ के हौसले बुलंद है वे जहां चाहते है वहां हरे पेड़ो को काट लेते है और अपने गोरख धंधो को बिना किसी डर के चलाते है जिसमे वन विभाग के अधिकारी भी उनके साथ मिलकर हरे पेड़ो को कटवाते है।

इस मामले में जब कोतवाल के के चौधरी से पूंछा गया तो उन्होंने बताया कि पेड़ काटे जाने की सूचना उनको मिली थी तो उन्होंने हल्का दरोगा वकार अहमद से पूंछा था तो उन्होंने बताया कि केवल दो सूखे पेड काटे जा रहे है।उतनी बड़ी संख्या में पेड़ काटे गए है इसकी जानकारी उनको नही हुई है यदि ऐसा हुआ है तो दोषियों पर कार्यवाही होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post