युवा शक्ति परिचय 20 अगस्त को


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा।
सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी। आगामी 20 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा द्वारा युवा शक्ति परिचय नाम से कार्यक्रम किया जायेगा, यह जानकारी वैभव मिश्रा जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा बाराबंकी ने दी है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी द्वारा विशेष तौर पर युवाओं को जागरूक बनाने के साथ ही राजनीति में उनकी भूमिका को और अधिक सक्रिय बनाने के लिए आयोजित किया जा रहा है। जिसमें युवाओं को एकजुट होकर पार्टी की नीतियों को गाँव-गाँव पहुंचाने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को संगठन से जोड़ने की बात बतायी जाएगी। कार्यक्रम का आयोजन यूनियन इण्टर कॉलेज रामनगर, बाराबंकी में प्रातः 11 बजे से किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में जिले के समस्त भाजपा के नेता विधायक गण, सांसद के साथ ही साथ सभी भाजयुमो कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post