पिंकू राजपूत की कलम से।
भोपल। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का तीन दिवसीय प्रदेश दौरा आज से शुरू हो गया है प्रदेश भाजपा कार्यकर्ताओं ने भोपाल में उनका गर्म जोशी से स्वागत किया अमित शाह स्वागत में शहर में भव्य बाहन रैली निकाली गई ओर पूरे शहर को पोस्टरों से पटा दिया गया।बाबजूद इसके भाजपा नेताओं की धड़कने बड़ी हुई है शाह यहाँ संगठन में बड़ा बदलाब करने की नीयत से भोपाल आए है जबकी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विधान चुनाव तक किसी प्रकार की रिश्क नही उठाना चाहते शाह का इतिहास रहा है भाजपा अध्यक्ष बनने के वाद जब पहली बार भोपाल आए तो उनके जाते ही पूर्व मंत्री बाबूलाल गौर ओर सरताज सिंह की कुर्सी चले गई थी।बताया तो यहाँ तक जा रहा है हरदा में नन्दकुमार के भतीजे की हरकत ओर खण्डवा में स्वयम नन्दकुमार चौहान द्वारा निकाली गई कावड़ यात्रा में सन्नाटे की खबर अमित शाह के पास पहुच गई है इसी से नाराज अमित शाह मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष बदल सकते है प्रदेश भाजपा अध्य्क्ष के दो प्रवल दावेदारों में कैलाश विजय वर्गीय ओर नरोत्तम मिश्रा का नाम सबसे आगे है मीडिया रिपोर्ट में तो यहाँ तक बताया जा रहा कि शाह ने मुख्यमंत्री पर नाराजगी जाहिर की ओर उन्होंने शाम का भोजन पेड न्यूज में फंसे मंत्री नरोत्तम मिश्रा के घर करने का मन बनाया है।बताइए प्रदेश दौरे का पहला दिन भाजपा के राषटीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री और परदेस अध्यक्ष के यहाँ नही मिश्रा के घर भोजन करेंगे नरोत्तम मिश्रा के घर अमित शाह के भोजन के साथ दो बड़े बदलाव की खिचड़ी भी पक रही है नरोत्तम मिश्रा अध्यक्ष बने तो कैलास मुख्यमंत्री अपने आप ही बन जाएंगे खेर पूरी तस्वीर 21 अगस्त को साफ हो जाएगी 21 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह भाजपा के मुख्यमंत्रियों की एक बैठक दिल्ली में ले रहे है
Tags:
state
