पटना। बिहार के गया रोड रेज मामले में चर्चित आदित्य सचदेवा हत्याकांड में आज अदालत अपना फैसला सुनाएगी. 7 मई 2016 को जदयू की दबंग एमएलसी मनोरमा देवी के बेटे रॉकी यादव ने आदित्य सचदेवा को गोली मार कर हत्या कर दी थी. आदित्य की मौत को 16 महीने हो गए, लेकिन माता-पिता के आंसू थमे नहीं है. उन्हें आज भी न्याय की आस है.
7 मई 2016 को आदित्य सचदेवा अपने दोस्त नासिर हुसैन, आयुष अग्रवाल, मो. कैफी, अंकित अग्रवाल के साथ बोधगया से गया कार से पार्टी कर लौट रहा था. रास्ते में साइड पास मांगने के दौरान उसे झगड़े में रॉकी यादव ने गया के पुलिस लाइन रोड पर उसे गोली मार दी थी. मेडिकल कॉलेज ले जाते समय आदित्य दुनिया छोड़ चुका था. इस पर बिहार बवाल हुआ था.
इस मामले में रॉकी यादव के साथ रहे टेनी यादव और एमएलसी के अंगरक्षक राजेश कुमार को भी जेल भेजा गया था. फिलहाल टेनी यादव और अंगरक्षक बाहर है और रॉकी यादव अभी भी जेल में है. इस मामले में 9 मई 2016 को रामपुर थाना में कांड संख्या 130/16 दर्ज है. 12 मई को रॉकी यादव को गिरफ्तार किया गया था. दोनों पक्षों के सारे बयान दर्ज हो चुके हैं.
आदित्य सचदेवा की मां चंदा सचदेवा और पिता श्याम सचदेवा ने बताया कि उस दिन को वे लोग नहीं भूल सकते हैं. वह बताती हैं कि न्यायालय और सरकार पर हमें पूरा भरोसा है. उस वक्त जो हुआ उसे पूरे देश और दुनिया ने देखा है. आदित्य के माता-पिता ने रॉकी यादव के लिए फांसी की मांग की है. क्योंकि ये फैसला लोगों के लिए नजीर बन सके.
