इलाहाबाद। मेजर जनरल व मंडलायुक्त ने किया टी 55 टैंक का अनावरण


इलाहाबाद। गुरुवार की सुबह भारतीय सेना की रेड ईगल बटालियन द्वारा टी 55 टैंक का अनावरण मेजर  जनरल असीम कोहली व मंडलायुक्त आशीष कुमार गोयल के हांथों किया गया

जिसमें जिलाधिकारीध संजय कुमार, एडीए वीसी भानूचन्द्र गोस्वामी,आईजी रवीन्द्र शर्मा सहित सेना व प्रशासन के तमाम वरिष्ठ अधिरकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post