इलाहाबाद:रेड ईगल बटालियन द्वारा टी 52 टैंक का अनावरण बस कुछ ही देर में


इलाहाबाद। भारतीय सेना की रेड ईगल बटालियन द्वारा टी 52 टैंक का अनावरण आज सुबह 9:30 पर मेजर  जनरल असीम कोहली के हांथों किया जाएगा जिसमें शहर के मंडलायुक्त आशीष कुमार गोयल व जिलाधिकारीध संजय कुमार सहित सेना व प्रशासन के तमाम वरिष्ठ अधिरकारी आदि उपस्थित रहेंगें।बता दें कि यह प्रोग्राम धोबीघाट पेट्रोल पंप के बगल व हरी मस्जिद के सामने स्थापित टी 52 टैंक पर है।

Post a Comment

Previous Post Next Post