ब्युरो रिपोर्ट कवरेज इण्डिया इलाहाबाद।
इलाहाबाद। देश के विख्यात सर्जन डॉ० ए०के० बंसल की स्मृति में रक्तदान महादान शिविर जीवन ज्योति अस्पताल में 1 सितम्बर को आयोजित किया जायेगा। यह शिविर इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के सहयोग से लगाया जा रहा है। रक्तदान शिविर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा।
बलात्कारी बाबाराम रहीम की सजा पर पहला एल्बम रीलीज
निदेशक जीवन ज्योति हॉस्पिटल व विख्यात आई०वी०एफ० स्पेश्यलिस्ट डॉ० वन्दना बंसल, देश के जानेमाने कॉस्मेटिक सर्जन डॉ० विजय शर्मा व एडवान्स्ड लैप्रोस्कोपिक, कैंसर व बैरियाटि्क सर्जन डॉ़० अर्पित बंसल शिविर का उद्घाटन अस्पताल में सुबह 10.00 बजे करेंगे।
अब बाबा बैद्यनाथ मंदिर में मिलेगी फ्री वाई-फाई सुविधा
डॉ० वन्दना बंसल ने जनता से अपील की है कि वे इस शिविर में बडी संख्या में आकर रक्तदान करें। यह शिविर हर वर्ष 1 सितम्बर को डॉ० ए०के० बंसल के जन्मदिन पर आयोजित किया जाता रहा है। इस शिविर में स्वयं स्व० डॉ० ए०के० बंसल भी अपने जन्मदिवस पर रक्तदान करते थे। उन्होंने अपने जीवन में मरीजों की जान बचाने के लिए कई बार रक्तदान किया। स्व० डॉ० ए०के० बंसल कहा करते थे कि ब्लड बैंकों में निरन्तर रक्त की कमी बनी रहती है इसलिए इस तरीके के शिविर लगाकर हम इस कमी को दूर कर सकते हैं व हजारों लोगों की जान बचा सकते हैं।
जानिए राम रहीम जैसे 'बाबा' भक्तों को क्यों बनाते हैं नपुंसक
डॉ० वन्दना बंसल के अनुसार रक्तदान के कई फायदे हैं जैसे नियमित अन्तराल पर रक्तदान करने से शरीर में आयरन की मात्रा सन्तुलित रहती है और रक्तदाता को हृदय आघात से दूर रखता है। इससे रक्तदाता व्यक्ति को विभिन्न अंगों में कैंसर के रिस्क से दूर रखता है।
दुनियां उलझी थी बाबा राम रहीम में और इधर कांग्रेसी नेता ने कर डाला कांड, विडियो वायरल
यह कोलेस्ट्रॉल को कम करता है और रक्तचाप को नियंत्रित करता है। इससे ज्यादा कैलोरी और वसा को बर्न किया जा सकता है और पूरे शरीर को फिट रखता है। रक्तदान करने से न केवल किसी व्यक्ति का जीवन बचता है‚ बल्कि रक्तदाता में नई कोशिकाओं का सृजन करता है। इससे आयरन का स्तर नियंत्रित रहता है।
