बस्ती मे अवैध बालू खनन जारी,पकड़ी गई दो ट्राली,ट्रैक्टर


बस्ती से राकेश यादव की रिपोर्ट-
बस्ती। जिले मे अभी भी नही रुका अवैध खनन आज फिर दो ट्राली बालू की हुआ बरामदगी।
यह मामला कलवारी थाना क्षेत्र बैजलपुर के समीप की है। जो रमचन पुर गाँव के तरफ से लाइ जा रही थी। इस मौके पर थानाध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा के अगुवाई मे पकड़ी गई जो की वाहन चालक लक्ष्मी, रामदास निवासी रमकनपुर तथा दूसरा वाहन चालक मनीष यादव, नंदलाल निवासी तिलिवा के निवासी है जो की वाहन छोड़ कर भाग गए।पुलिस ने दोनो वाहनों को कब्जे मे लिया गया है।
खनन अधिकारी को परिवाद दाखिल कर रिपोर्ट भेजी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post