शाहजहांपुर के गांधी फैज ए आम पीजी कॉलेज में​ NCC संयुक्त कैडेट शिविर की शुरुआत हो गई


सानू सिंह चौहान की रिपोर्ट
शाहजहांपुर के जीएफ कालेज में बुधवार को एनसीसी के संयुक्त शिविर की शुरुआत हो गई, जिसमें कैडेटों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान उन्हें कैंप का उद्देश्य भी बताया गया। संयुक्त शिविर व टीएससी प्रथम का उदघाटन पर कर्नल केएस सेहरावत ने किया। उन्होंने कहा कि शिविर का उद्देश्य कैडेटों को दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय थल सेना शिविर में शामिल कराना है, जिसके लिए कैडेटों का चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी कैडेट एनसीसी के डायरेक्ट्रेट की ओर से इस प्रतियोगिता के लिए एकत्रित हुए हैं।

दस दिनों के इस शिविर में कैडेटों को स्वस्थ मस्तिष्क से प्रतिभाग करना है। कैडेटों के लिए फायरिंग, टेंट पीचिंग, हेल्थ हाइजीन, मैप रीडिंग, आब्सेटेकल, ड्राइंग, पेंटिंग प्रतियोगिताएं होंगी। शिविर में पहले दिन कैडेटों का परिचय कराया गया। कैडेट उत्साह और उमंग से भरे दिखे। उन्हें रायफल चलाने का प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर कैंप कमांडेंट कर्नल शौकत अली खां, डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल केएल सेहरावत, लेफ्टिनेंट कर्नल बीडी पांडेय, मेजर एनयू खां, सूबेदार मेजर भरत सिंह जीएफ कालेज के प्राचार्य प्रोफ़ेसर अकील अहमद एवं कालेज के शिक्षक डा०फैयाज अहमद आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post