सानू सिंह चौहान की रिपोर्ट
शाहजहांपुर/सिधौली/बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र पाण्डेय ने जूनियर हाईस्कूल सिधौली में विज्ञान प्रयोगशाला का उदघाटन किया । इसके बाद स्कूल चलो अभियान के तहत हरी झंडी दिखाई तथा वीआरसी पर वृक्षा रोपड़ किया । बेसिक शिक्षा अधिकारी ने फीता काटकर विज्ञान प्रयोगशाला का उदघाटन किया ।शिक्षकों को निर्देश दिया कि बच्चों को यह सब प्रयोग करके सिखाये न कि कमरे में ताला लगा कर रखे ।अच्छी विज्ञान प्रयोगशाला बनाने तथा सजाने के लिए शिक्षको की प्रशंसा की । स्कूल चलो अभियान के तहत रैली को हरी झंडी दिखाते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को बृक्ष लगाने तथा उनकी देखभाल करने के लिए शपथ दिलायी ।
बच्चे रैली के दौरान नारे लिखी तख्ती लेकर कस्बे में घूम रहे थे । " बहू बेटियां बाहर न जाये , घर - घर शौचालय बनवाये " । "कोई न छूटे अबकी बार शिक्षा है सबका अधिकार " । " पढ़ी लिखी लड़की घर की रोशनी " आदि नारे लिखे हुए थे । इसके बाद वीआरसी पर वृक्षा रोपड़ किया गया ।
मौजूद रहे खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार , डॉ. इन्द्रदेव वर्मा, धीरेन्द्र यादव ,नबेन्दू मिश्रा , राजकुमार गौतम , अरविंद गौतम , आशुतोष मिश्रा , राजीव यादव, सौरभपाल , चन्द्रकान्त भारती , अंजली वाजपेयी, रहीस अहमद, सरताज अली आदि मौजूद रहे ।
Tags:
uttar pradesh