मुम्बई के ख्यातिलब्ध कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. विजय शर्मा का खुलासा
29 से 76 साल तक के लोग कॉस्मेटिक सर्जरी के लिए संपर्क कर रहे
इलाहाबाद। बॉलीवुड सितारों और टीवी कलाकारों के कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. विजय शर्मा का कहना है कि बदलते जमाने में दादा-दादी के उम्र के लोगों में कॉस्मेटिक सर्जरी के प्रति रुझान देखा जा रहा है। खूबसूरत दिखने के लिए 29 से 76 साल तक के लोग सर्जरी जैसी जटिल प्रक्रिया के लिए खुशी-खुशी तैयार हैं।
इलाहाबाद और आस-पास के इलाकों में भी कई लोग हैं जो चेहरे और नाक की सर्जरी कराने के इच्छुक है। इसलिए यह कहना गलत होगा कि सिर्फ बडे़ शहरों के लोग कॉस्मेटिक सर्जरी करवाना चाहते हैं। मुम्बई से आए डॉ. विजय शर्मा ने जीवन ज्योति मल्टी स्पेशियालिटी हॉस्पिटल रामबाग में एडवांस्ड ब्यूटी एंड कॉस्मेटिक सर्जरी सुविधा के उद्घाटन अवसर पर मंगलवार को ये बातें कहीं।
उन्होंने ऐसे कई मरीजों की जांच की जो कॉस्मेटिक सर्जरी करवाना चाहते हैं। कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर की मदद से उन्हें दिखाया गया कि सर्जरी के बाद वे कैसे दिखाई पड़ेंगे। डॉ. शर्मा ने कुछ मरीजों की सर्जरी भी की। उन्होंने बताया कि फेस लिफ्ट के लिए इन दिनों फेस बैंड तकनीक काफी लोकप्रिय हो रही है क्योंकि इसमें चीर-फाड़ नहीं होती।
जीवन ज्योति मल्टी स्पेशियालिटी हॉस्पिटल में कॉस्मेटिक सर्जरी सुविधा केंद्र खुलने के बाद अब इलाहाबाद में भी अत्याधुनिक तकनीक वाली सर्जरी जैसे लिपोसक्शन, फेसलिफ्ट, सिलिकॉन इम्प्लांट, नोस शेपिंग, आईिलड सर्जरी, केमिकल पीलिंग, हेयर ट्रांसप्लांट आदि कर सकेंगे।
एडवांस्ड लैप्रोस्कोपिक ओंको एंड बैरियाट्रिक सर्जन डॉ. अर्पित बंसल ने बताया कि डॉ. विजय शर्मा जीवन ज्योति हॉस्पिटल में अगस्त के प्रथम सप्ताह में परामर्श एवं कॉस्मेटिक सर्जरी के लिए उपलब्ध रहेंगे। डॉ. शर्मा ने बताया कि उन्होंने कई ऐसे राजनेताओं की भी कॉस्मेटिक सर्जरी की है जो चुनाव के दौरान पब्लिक के बीच जाने से पहले अपने चेहरे को सही शेप देना चाहते थे।
उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में राजनेताओं, अफसरों, युवा और सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय लोग अपने चेहरे व नाक को परफेक्ट लुक देने के लिए संपर्क कर रहे हैं। अच्छी क्वालिटी के इम्प्लांट गाल, जबड़ा, नाक में आसानी से मिल जाते हैं जिससे संक्रमण या कोई और खतरा नहीं रहता। जब डॉ. शर्मा ने 1987 में प्रैक्टिस शुरू की उस समय फेस लिफ्ट ऑपरेशन खासा लोकप्रिय था। उस समय 45 से 70 साल के लोग फेस लिफ्ट करवाने आते थे। हालांकि अब 29 साल के युवा भी संपर्क करने लगे हैं।
एडवांस्ड लैप्रोस्कोपिक ओंको एंड बैरियाट्रिक सर्जन डॉ. अर्पित बंसल ने कहा कि मोटापा कम करने के लिए किया जाने वाला ऑपरेशन कॉस्मेटिक सर्जरी का ही हिस्सा है क्योंकि इसका असर थोड़ समय बाद दिखाई पड़ता है। बैरियाट्रिक और कॉस्मेटिक दोनों सर्जरी इलाहाबाद में अब संभव है। जीवन ज्योति मल्टी स्पेशियालिटी हॉस्पिटल इन दोनों सर्जरी के लिए अत्याधुनिक मशीनों व सुविधाओं से युक्त है।
डॉ. अर्पित ने बताया कि जीवन ज्योति अस्पताल में बैरियाट्रिक सर्जरी शुरू हो चुकी है। सर गंगा राम अस्पताल और बत्रा अस्पताल दिल्ली के विशेषज्ञ उनके सहयोग के लिए सुलभ हैं। डॉ. अर्पित के अनुसार यदि किसी व्यक्ति का बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) 40 से अधिक है और उसे हाइपरटेंशन, डायबिटीज, थॉयराइड या अनिद्रा आदि की शिकायत है तो उसे मोटापा कम करने की सर्जरी के लिए विचार करना चाहिए।
मोटापा कम करने की सर्जरी का नया नाम मेटाबोलिक सर्जरी है क्योंकि ऑपरेशन के बाद मेटाबोलिज्म स्तर सुधरता है जिससे प्राकृतिक तरीके से वजन कम होने लगता है। यदि मरीज खानपान और अपनी जीवनशैली में कुछ सावधानी बरत लें तो वजन कम होने की यह प्रक्रिया स्थायी हो सकती है।
Tags:
allahabad