कोटवाधाम मंदिर के सामने जलभराव से श्रद्धालू परेशान


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा
सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी। ग्राम पंचायत अरियामऊ में श्री कोटवाधाम बाबा जगजीवन दास साहेब के मंदिर के पूरब फाटक के ठीक सामने सड़क गहरी हो जाने से जलभराव के चलते तथा ठीक उसी के बगल गुडडू दीक्षित की दुकान की तरफ लगे हैण्डपम्प का पानी कोटवाधाम मेले की दुकानों की ओर रूख करके रास्ते में ही भरा हुआ है। जिसके चलते बड़े बाबा के दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं को काफी तकलीफ़ होती है। इस गंदगी की वजह कुछ स्थानीय लोग व दुकानदार हैं। जिन्होंने आगे नाली पाट कर पानी का निकास अवरूद्व कर रखा है, जिसके चलते सडक के किनारे चाट के दोना पत्तल आदि से भीषण गन्दगी फैली हुयी है। इस गंदगी की वजह से संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है। आगामी 9 जुलाई को गुरू पूर्णिमा के अवसर पर लाखो की संख्या में सत्यनामी भक्त सत्यनामी उदगम स्थल कोटवाधाम पंहुचकर गुरूपूर्णिमा कार्यक्रम में सम्मलित होंगे।
      अब ऐसे में यदि इस जलभराव की समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया तो इसकी वजह से आगामी गुरुपूर्णिमा को लगने वाले मेले में आगंतुकों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post