![]() |
Demo Pic |
चित्रकूट कार्यालय, संवाददाता।
यूपी के चित्रकूट के भरत कूप चौकी क्षेत्र में जंगल के बीच डाकू ललित पटेल गिरोह ने मध्य प्रदेश के तीन लोगों को गोली मारी और फिर पेड़ से बांध कर जिंदा फूंक दिया। उसको शक था कि ये तीनों उसके विरोधी डाकू गोप्पा के मददगार हैं। इन तीनों का 2-3 दिन के अंदर अलग-अलग स्थानों से अपहरण किया गया था।
दोनों प्रदेशों की पुलिस को सोमवार को ही इसकी जानकारी हो गई थी लेकिन एक-दूसरे पर टालती रहीं। मंगलवार सुबह कमिश्नर अजय शुक्ला, डीआईजी ज्ञानेश्वर तिवारी, डीएम शिवाकांत द्विवेदी, एसपी चित्रकूट प्रताप गोपेन्द्र और एसपी बांदा रमापति मिश्र ने पुलिस बल के साथ कोल्हुआ के जंगल में प्रवेश किया। करीब 22 किमी अंदर तीन कंकाल मिले।
उन्हें पहले गोली मारी गयी और जिंदा रहने पर बांस के पेड़ से बांध कर फूंक दिया गया था। शवों की पहचान के लिए कंकाल का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा, तीनों कंकालों से फारेसिंक टीम ने जांच के लिए नमूने लिए।
Tags:
uttar pradesh