कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी पर उनको फोन पर धमकाने और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने पर का आरोप लगाया है। मीडिया से बातचीत में गुस्से से लाल ममता बनर्जी ने कहा, 'राज्यपाल ने मुझे धमकी दी। उन्होंने मेरा तिरस्कार किया। वो ऐसा नहीं कर सकते। मैंने उनसे कहा आप मुझसे ऐसे बात नहीं कर सकते, मैं चुनकर सत्ता में आई हूं और आप मनोनित होकर अपने पद पर आसीन हैं।'
ममता बनर्जी ने कहा कि मैं राज्यपाल की मदद से मुख्यमंत्री नहीं बनी हूं, जिस तरह से उन्होंने मुझसे बात की, वो लहजा नीचा दिखाने वाला था। राज्यपाल ने नॉर्थ 24 परगना के बादुरिया में दो संप्रदायों के बीच हुई हिंसा के बाद ममता बनर्जी को फोन किया था। इस बातचीत के दौरान ही ममता को राज्यपाल की कुछ बातें नागवार गुजरी। ममता ने कहा कि राज्यपाल ने मुझे धमकाया और आपत्तिजनक बातें कहीं। वो बीजेपी के ब्लॉक अध्यक्ष की तरह बोलते हैं और हर बार एक पक्षीय बात ही करते हैं।
ममता ने कहा, मैंने उन्हें साफ कर दिया कि वो मुझसे इस तरह बात नहीं कर सकते। वो मुझे धमका नहीं सकते। ममता ने कहा कि मैं उन लोगों की निंदा करती हूं जो फेसबुक का इस्तेमाल कर दंगे फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। राज्यपाल मुझे धमका नहीं सकते। राज्यपाल नामित हुए हैं। वो जो मन में आए वो नहीं बोल सकते।
Tags:
state