रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा।
सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।आज जुलाई महीने के प्रथम मंगलवार को तहसील सिरौलीगौसपुर में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता तहसीलदार शिवमूर्ति सिंह ने की। तहसील दिवस में कुल 38 शिकायती प्रार्थना पत्र आये, जिनमें तीन राजस्व विभाग से संबंधित प्रार्थना पत्रों का मौक़े पर ही निस्तारण कर दिया गया। तहसील दिवस में आये कुल 38 प्रार्थना पत्रों में से राजस्व विभाग के 19, विकास विभाग के 03, पुलिस विभाग के 11, पूर्ति निरीक्षक का 01, विद्युत विभाग का 01, चकबन्दी विभाग का 01, लोक निर्माण विभाग का 01 तथा शिक्षा विभाग का 01 प्रार्थना पत्र शामिल है। मौक़े पर निस्तारित राजस्व विभाग के 03 प्रार्थना पत्रों के बाद अवशेष 35 प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभागों में कार्यवाही करने हेतु भेज दिया गया है।
Tags:
uttar pradesh