राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी की गरिमामयी उपस्थिति में मदद फाउंडेशन मनाएगा तीसरा स्थापना दिवस - By Khabar Prabhat


खबर प्रभात न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज 

प्रयागराज: इस साल 27 जुलाई को मदद फाउंडेशन अपना स्थापना दिवस 'सेवा संकल्प दिवस' के रूप में धूमधाम से मनाएगा। यह कार्यक्रम हिंदुस्तानी अकादमी, सिविल लाइंस के निकट हनुमान मंदिर में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस विशेष अवसर पर, राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगी, जो कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगी। प्रयागराज सहित अन्य जनपदों से कई प्रमुख समाजसेवी और गणमान्य व्यक्ति इस समारोह में शामिल होंगे।

समारोह का मुख्य आकर्षण 'मदद भूषण सम्मान 2025' होगा, जो उन निस्वार्थ समाजसेवियों को प्रदान किया जाएगा जिन्होंने समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है। यह सम्मान उन व्यक्तियों के समर्पण और प्रयास को मान्यता देगा जो दूसरों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं।

मदद फाउंडेशन विगत तीन वर्षों से अपनी 'रविवार की रसोई' के माध्यम से हजारों जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान ला रहा है। हर रविवार को गरीब, निराश्रित, दिव्यांग व्यक्तियों और फुटपाथ पर जीवन यापन करने वालों को निःशुल्क भोजन और पानी वितरित करके संस्था ने समाज सेवा का एक बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया है। इस पुनीत कार्य का समस्त खर्च मदद फाउंडेशन की टीम अपनी व्यक्तिगत आय का 10% हिस्सा निकालकर वहन करती है, जो उनकी गहरी सामाजिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

संस्था के संस्थापक मंगला प्रसाद तिवारी ने बताया कि मदद फाउंडेशन प्रयागराज के साथ-साथ अन्य जिलों और प्रदेशों में भी रविवार की रसोई का सफलतापूर्वक संचालन कर रहा है, जिससे हजारों लोग लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने अपने भविष्य के लक्ष्य पर प्रकाश डालते हुए कहा, "हमारा लक्ष्य प्रत्येक जनपद में रविवार की रसोई स्थापित कर निराश्रित और फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को भोजन के साथ-साथ अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराना है।"

यह स्थापना दिवस मदद फाउंडेशन के निस्वार्थ सेवाभाव और जरूरतमंदों के प्रति उनके अटूट समर्पण को और मजबूत करेगा, साथ ही समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम साबित होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post