भदोही में एक करोड़ की अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार


संवाददाता रामकृष्ण पाण्डेय,ज्ञानपुर(भदोही): जनपद के पुलिस अधीक्षक सचीन्द्र पटेल के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए गये अभियान के तहत जिले की क्राइम ब्रांच व गोपीगंज पुलिस को भारी सफलता हाथ लगी है। कोलकाता से पंजाब जा रहे एक ट्रक के हेडलाईट व केबिन में छिपाकर रखे गए एक करोड़ रूपए की अफीम बरामद की है। जीटी रोड के सरदार नामक ढ़ाबा से अफीम से भरी ट्रक को बरामद किया। जिसमें एक करोड़ की अफीम छिपाकर रखी गयी थी। साथ ही दो तस्करों को धर दबोचा गया है।

गिफ्तारी व बरामदगी करने वाले टीम में उप निरीक्षक सतेन्द्र कुमार यादव प्रभारी स्वाट टीम, कांस्टेबल सचिन कुमार झा, राधेश्याम कुशवाहा, इंदु प्रकाश गौतम, सर्वेश राय, सिकन्दर कुमार, ओमप्रकाश यादव, नरेन्द्र सिंह व प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय थाना गोपीगंज सहित कांस्टेबल मुनेश कुमार, यादव संदीप थाना गोपीगंज जनपद भदोही मौजूद रहें। बरामदगी व गिरफ्तार करने वाले टीम को पुलिस अधीक्षक ने नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post